प्रदेशवार्ता. उज्जैन में देर रात सर्च अभियान चल रहा हैं. एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई. कार में तीन लोग सवार थे. पुलिस और एनडीआर की एक टीम मौके पर पहुंच गई हैं. उज्जैन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन के बीच तेज रफ्तार कार पुल की बेरिकेडिंग न होने से बेकाबू होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन अनियंत्रित होकर पिलर से टकराया और सीधा नदी में गिर गया। स्कूटी सवार राहगीर अमन गोयल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपनी बहन के साथ गणेश विसर्जन के लिए आ रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी आई। चालक ने रफ्तार कंट्रोल करने की कोशिश भी की लेकिन संभल नहीं पाया। गाड़ी टर्न होकर पिलर से टकराकर नदी में जा गिरी. नदी पुल से करीब 12 फीट नीचे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड के जवान बोट से सर्च कर रहे हैं. पानी का बहाव तेज है, पानी मटमैला भी हैं. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया की और से कार बडनगर की और जा रही थी, कार ब्रिज के लेफ्ट साइड की और गिरी हैं.
