प्रदेशवार्ता. शीर्ष कोर्ट के जज भी उस समय हैरान रह गए जब एक 12 साल की बेटी ने अपने पिता से एक करोड रुपए साथ रहने के लिए मांग लिए. बेटी ने पिता से साफ कह दिया कि मेरे साथ रहना है तो पहले एक करोड रुपए देना होंगे. बेटी की बात सुनकर सुप्रीम कोर्ट के जज नाराज हो गए, लगे हाथ मां को जमकर फटकार लगा दी. कहा कि बेटी का दिमाग मत खराब करो.
दरअसल एक दंपत्ति के बीच विवाद था. ये विवाद जिला अदालत में गया तो कोर्ट ने आदेश दिया था कि बच्चे की कस्टडी पिता को दी जाए. इस आदेश को मां ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी. तब से मामला कोर्ट में लंबित चल रहा हैं. 12 साल की बेटी मां के साथ ही रह रही हैं. बेटी की कस्टडी का मामला कोर्ट में लंबित है इसी बीच मां ने स्कूल रिकॉर्ड से पिता का नाम भी हटा दिया. शीर्ष कोर्ट में जैसे ही बच्ची ने पिता से 1 करोड़ की डिमांड की तो सीजेआई बीआर गवई बुरी तरह भड़क गए और उसकी मां को जोरदार फटकार लगा दी। सीजेआई ने कहा कि बच्ची के दिमाग को खराब न करे और इसे इस तरह से बढ़ावा न दें। चीफ जस्टिस ने कहा कि मां अपनी बेटी को गलत रास्ते पर ले जा रही है और बच्ची के दिमाग में गलत बातें भर रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट चाहता है कि बच्ची सही तरीके से सोचे और समझे और बच्ची को पैसे के लिए अपने पिता पर दबाव नहीं डालना चाहिए। कोर्ट इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। पिता के वकील ने कोर्ट से गुहार लगाई कि वो इस मामले में मध्यस्थता करे.
