क्राइम

गहरी नींद के कारण बच गई जज के बेटे की जान, अगर उठता तो सिर पर पड जाती लोहे की राड

प्रदेशवार्ता. अलसुबह का गहरा सन्नाटा.. चोर घर में घुस चुके हैं. एक अलमारी खोलकर गहने बाहर निकाल रहा, दूसरा सोये हुए शख्स के पास लोहे की राड लेकर खडा हैं. राड लेकर खडा बदमाश तैयारी में था. अगर सोया हुआ व्यक्ति उठता तो वो ताबडतोड वार कर देता, इस दौरान अलार्म भी बजता है लेकिन सुखद संयोग के चलते सोया हुआ शख्स नहीं उठता. उसकी गहरी नींद ने ही उसकी जान बचा ली. रविवार अल सुबह को इंदौर के प्रगति पार्क कालोनी के एक घर में चोर घुसते हैं. ये घर रिटायर्ड जज रमेश गर्ग का था. चोरी का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया हैं. कैमरे में दिख रहा है कि रिटायर्ड जज के बेटे ऋत्विक बेड पर गहरी नींद में हैं. ऋत्विक पर वार करने की नियत से नकाबपोश चोर डंडा लिए अलर्ट मोड पर खडा हैं. इस दौरान अलार्म बजने की आवाज भी आ रही हैं. सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के अनुसार चोर करीब चार मिनट तक उनके कमरे में थे। ऋत्विक के घर में रविवार को रिश्तेदार आए थे, इसी वजह से उनकी पत्नी और बच्चे दूसरे रूम में सो रहे थे और वे इस रूम में अकेले सो रहे थे। पत्नी और बच्चों के रूम में ना होने से बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने एसआईटी का गठन किया हैं. जो रिटायर्ड जज के घर में चोरी के साथ ही व्यापारियों के यहां हुई चोरी की भी पडताल करेगी. पुलिस को चोरी की वारदात में बाग. टांड के गिरोह पर शक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button