प्रदेश वार्ता. महाराष्ट का एक गांव आज ईवीएम की हकीकत परखने निकला था. ईवीएम में डले मतों पर ग्रामीणों को यकीन नहीं हैं, उनका कहना था कि वोट कहीं और गिर गए हैं. ग्रामीण सत्यता परखने के लिए आज मतपत्रों से मतदान कराकर देखना चाहते थे कि सच क्या हैं..? ये कवायद ग्रामीण करते इसके पहले ही प्रशासन ने गांव में कर्फ्यू लगा दिया. अब प्रशासन की घबराहट पर सवाल उठ रहे हैं. आज महाराष्ट्र के सोलापुर के गांव पर सभी की नजर थी. आज इस गांव में ईवीएम के मुकाबले मतपत्रों से वोटिंग होना थी. अगर, मतपत्रों से नतीजा उलटा आ जाता तो चुनाव आयोग पर फिर सवाल खडे हो जाते..गांव में 2000 से ज्यादा वोटर हैं। लिहाजा, वोट गिनने में कुछ घंटे लगते और स्थिति साफ हो जाती. ये सब होता इसके पहले ही गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू क्यों? सिर्फ इसलिए की ग्रामीण मतदाता ईवीएम की परख न कर पाए.
