प्रदेशवार्ता. शादी में परंपरागत मान्यता टूट गई तो ग्रामीण भडक गए. शादी करने वाले जोडे को खेत में हल जुतवाया. दरअसल शादी करने वाला युवक युवती का चाचा लगता हैं. यही बात ग्रामीणों को खटक गई. इस घटना का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो पर पुलिस ने भी संज्ञान लिया हैं.
मामला ओडिशा के रायगडा जिले के कंजामाझिरा गांव का हैं. इस गांव के युवक. युवती ने हाल में ही शादी की थी. युवक रिश्ते में युवती का चाचा लगता हैं. दोनों की शादी होने पर इस रिश्ते को वर्जित मानते हुए ग्रामीण भडक गए और दोनों को सजा देने की ठानी. गांव के लोगों ने बांस और लकड़ियों से बना एक जुआ उनके कंधों पर बांध दिया, जो आमतौर पर बैलों के लिए खेत जोतने में इस्तेमाल होता है. फिर दोनों को सबके सामने खेत में हल खिंचवाने पर मजबूर किया गया. बैलों की जगह इन दोनों से खेत जुतवाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने, दोनों को मंदिर ले जाकर शुध्दिकरण की रस्में भी करवाई.
