प्रदेशवार्ता. कर्मदीप चौराहा स्थित चाय की दुकान पर दो पक्षो के बीच पीवीसी फाल्स सीलिंग के ठेके लेने की बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद दोनो पक्षो द्वारा पत्थरबाजी की गई. उक्त घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिविल लाइन मय फोर्स के तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे एवं उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. उक्त घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा शांति भंग करने वाले आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन रोहित पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों के आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध शांति भंग करने संबंधी धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
गिरफ्तार आरोपीः–
01.आकाश परमार पिता जगदीश परमार उम्र 22 साल निवासी LIG मुखर्जी नगर देवास
02.अजय परमार पिता जगदीश परमार उम्र 24 साल निवासी LIG मुखर्जी नगर.
03.विकास परासिया पिता कैलाश परासिया उम्र 24 साल निवासी उपाध्याय नगर.
04.शुभम योगी पिता जगदीश योगी उम्र 26 वर्ष निवासी 73 राजाराम नगर देवास.
