प्रदेशवार्ता. शातिर चोरों ने पुलिस से बचाव के लिए चोरी की मोटरसाइकिलों को जंगल, पहाड, नदी. नालों और गहरी झाडियों में छूपाया, लेकिन आखिरकार चोर अपने अंजाम पर पहुंच ही गए. सतवास पुलिस ने जिन दो शातिर चोरों को पकडा वे मप्र के दूसरे जिलों में भी जाकर बाइक चोरी करते थे. इनके पास से पुलिस को ऐसी 15 मोटरसाइकिलें मिली हैं. बाइकों को छूपाने की इस तरकीब ने पुलिस को भी हैरान कर दिया हैं.
17 जुलाई को सतवास थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर मुहाई जागीर फाटा सतवास के पास आ रहे है. सूचना पर थाना प्रभारी सतवास बीडी बीरा के नेतृत्व में उक्त स्थान पर वाहन चैकिंग शुरू की गई. कुछ देर में ही मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्यक्ति अलग अलग मोटरसाइकिल से आते दिखे. दोनों को रोककर पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. दोनों ने अपना नाम सुकराम उर्फ कालु पिता ज्ञान सिंह डोडवे उम्र 31 साल एवं मकराम पिता झब्बर सिंह डोडवे उम्र 25 साल निवासीगण बजरंग गढ थाना बागली जिला देवास का होना बताया। जिनसे मोटर साइकिल के संबंध मे पूछने पर आनाकानी करने लगे लेकिन जब दोनो की बाइक पुलिस ने चेक की तो वे चोरी की निकली. इन दोनों बाइकों के चोरी होने की रिपोर्ट भी सतवास थाने में दर्ज की गई थी. आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 13 अन्य मोटर साइकिल की चोरी करना कबूला गया. उक्त चुरायी गई मोटरसाइकिलें आरोपियों द्वारा पहाडो,पानी भरे गहरे गड्डो व नदी नालों के पास जंगल झाडियों में छुपा कर रखी थी. जिन्हें आरोपियों के बताए अनुसार स्थान पर जाकर बड़ी मशक्कत से पुलिस द्वारा जब्त किया गया.
