प्रदेशवार्ता. सीएम डा. मोहन यादव ने मंगलवार रात को पुलिस को सख्त संदेश दे दिया है कि दुष्कर्म के मामलों में लापरवाही नहीं चलेगी. छह साल की बच्ची के आरोपी चार दिन बाद भी नहीं पकडाए तो नाराज सीएम ने एसपी को हटा दिया, आदेश भी मंगलवार रात में ही जारी हो गए. एक अन्य मामले में टीआई पर भी गाज गिरी हैं.
रायसेन जिले के एसपी पंकज पांडे को हटा दिया गया हैं. छह साल की बच्ची के मामले में लापरवाही मानकर ये कार्रवाई की गई. एक अन्य मामले में मिसरोद के टीआई संदीप पंवार को भी हटाया गया. सीएम मोहन यादव ने कडा रूख दिखाते हुए साफ कर दिया कि दुष्कर्म मामलों में लापरवाही नहीं चलेगी. पूरा मामला रायसेन जिले के गौहरगंज का हैं. शुक्रवार रात आठ बजे के करीब दुष्कर्म की घटना गौहरगंज में हुई थी. चार दिन बीत गए लेकिन पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लगे. लोगों में भी पुलिस के खिलाफ आक्रोश फैल गया था. नाराज लोगों ने मंडीदीप. भोपाल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया था, देखते ही देखते मार्ग पर 12 किमी तक वाहनों का जाम लग गया था. विरोध में रायसेन, बाडीनगर के बाजार भी सोमवार को बंद रहे.












