प्रदेशवार्ता. छात्र पिछले चार साल से परेशान था, दिल्ली तक गया, लेकिन उसकी परेशानी खत्म नहीं हुई. आखिरकार उसकी परेशानी कलेक्टर ने खत्म कराई तो चेहरे पर चमक आ गई. कलेक्टर का आभार मानते हुए मिठाई लेकर पहुंचा और अपनी खुशी जाहिर की.
खंडवा जिले के सुरगांव जोशी गांव के रहने वाले बालक स्वराज सांवले उम्र 14 वर्ष के आधार कार्ड में जन्म तारीख में गड़बड़ी थी। इस गडबडी के चलते छात्र को कक्षा 5वीं से लेकर 8वीं तक कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। छात्र ने खंडवा से दिल्ली तक आधार कार्ड में जन्म तारीख परिवर्तन करने के लिए कई बार दौड़ लगाई। लेकिन ये गड़बड़ी को ठीक नहीं किया जा सका। इससे परेशान होकर दो सप्ताह पहले खंडवा कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में पहुंचा था. छात्र ने आकर कलेक्टर को पूरा मामला बताया और न्याय की मांग की।
कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने छात्र की परेशानी को समझा और ई. गवर्नेंस के मैनेजर को निर्देश दिए की दिल्ली बात कर इसमें सुधार कराए. जिला प्रशासन की कोशिश से दिल्ली शाखा ने आधार कार्ड में सुधार किया. छात्र को इस बात की सूचना फोन पर दी गई. मंगलवार को छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय मिठाई लेकर पहुंचा. छात्र ने कलेक्टर का आभार माना और नया आधार कार्ड कलेक्टर को दिखाकर खुशी जताई.
