Uncategorized

छोटे व्यापारी कैसे टिके… अगर ऐसा ही चलता रहा तो खत्म हो जाएगा व्यापार…

अखबार में राहुल गाँधी का जबरदस्त लेख छपा है आज !
आज बड़े बड़े व्यापारियों का व्यापार पर एकाधिकार होता जा रहा है, ये ना केवल छोटे व्यापारियों बल्कि ग्राहकों के लिए भी बेहद हानिकारक बनता जा रहा है. इस मॉडल से छोटे व्यापारियों का व्यापार हमेशा के लिए ख़त्म होता जा रहा है. इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो रही है.
बड़े व्यापारी धीरे धीरे करके बाजार की हर एक वस्तु पर अपना एकाधिकार जमाने लगे हैं, चाहे गैस हो, तेल हो, टेक्सटाइल हो, संचार हो या हमारे रोजमर्रा के सामान हों, इन सभी पर अब बड़े उद्योगपतियों का शिंकजा कसता जा रहा है.
जब सारी वस्तुएं बड़े व्यापारी एकाधिकार में ले लेंगे तो उनके दाम भी वही तय करेगे क्यों की बाजार में कॉम्पिटीशन तो बचेगा नहीं, तो अपने आप कीमतें हमेशा अपने उच्च स्तर पर रहेंगी, जिससे आम लोगों तक उनकी पहुँच कम होती जाएगी. जितना ज्यादा कॉम्पिटीशन होता है वस्तुओं की कीमत उतनी कम होती है, ये बात जब तक लोगों को समझ आएगी तब तक बहुत देर हो चुकी होगी.
सरकार बड़े व्यापारियों के लिए लचीली नीतियाँ बना रही है और छोटे व्यापारियों के लिए कठोर, इसका परिणाम ये हो रहा है की छोटे व्यापारी बाजार से बाहर होते जा रहे है.
हम सभी को इस एकाधिकार के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा, अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले कुछ सालों में देश की जनता एक एक चीज के लिए तरसती नजर आएगी I राहुल गाँधी ने एक बहुत ही शानदार मुद्दे पर हम सबका ध्यान आकर्षित किया है.
साभार..Satyaveer Singh Satyarthi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button