प्रदेशवार्ता । वन्य प्राणियों का शिकार करने वाली शातिर गैंग को कन्नौद पुलिस ने पकडा हैं. आरोपियों के पास से 12 बोर बन्दुक, दो कारतूस, एक छुरा व एक चाकू मिला हैं. ये शातिर गैंग 36 घंटे में पकडाई. डायल 100 पर पुलिस को सूचना मिली कि खारपा/गादिया के बीच में वन्य प्राणी के शिकार के अवशेष जंगल के रास्ते पर दो अज्ञात व्यक्ति काटकर फेककर गए हैं, मौके पर वन विभाग द्वारा पहुंचकर वन्य अपराध, वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम की धाराओं में पजीबध्द किया गया. पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केतन अडलक को वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले आरोपियों की तलाश एवं जगल की गहन सर्चिग एवं पुलिस के पम्परागत उपायों से पता करने हेतु तथा वन विभाग टीम का सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके पालन में कन्नौद थाने की टीम द्वारा जिस स्थान वन्य प्राणी हिरण के अवशेष मिले थे, उस स्थान से सर्चिग प्रारभ की गई ओर साथ ही मुखबीर भी लगाए गए, पुलिस सर्चिग, तकनीकी उपाय तथा पुलिस के पम्परागत तरीकों से जानकारी मिली कि खारपा से गादिया, सुरानी, टाकलीखेडा के जंगल में अवैध हथियार के साथ शिकारी दिखे. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई ओर टाकलीखेडा के जंगल से घेराबंदी कर संदेहियों को दौडते-भागते पकडा. पूछताछ पर आरोपी बडा उर्फ ईमाम पिता रमजान के द्वारा अपने साथ फररू पिता अजीज, रमजान, इरफान पिता इशाक, सलीम पिता ताजउददीन निवासी टाकलीखेडा के साथ मिलकर टाकलीखेडा पटेल की जिरात सलीम के खेत में हिरण का शिकार अनवेश पिता नूर खां निवासी कन्नौद की 12 बोर बंदूक से करना बताया. आरोपी के कब्जे से 12 बोर बंदूक दो नाली जप्त की गई, आरोपी सलीम ने पूछताछ पर बताया कि इमाम के साथ मिलकर अपने खेत पर शिकार किया था व बाद हिरण का मांस छुरे व चाकू से काटकर बाट लिया था. आरोपी सलीम के कब्जे से छुरा जप्त किया गया. आरोपी इरफान के कब्जे से चाकू जप्त किया गया, आरोपी वन्य अपराध घटित होने से वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव को अवगत कराया गया, उनके द्वारा अधिनस्थ स्टॉफ के साथ आरोपीगण से पूछताछ उपरांत घटना स्थल से शिकार में प्रयुक्त 2 खाली खोके 12 बोर बंदूक के, खून आलूदा मिटटी, आरोपीगण की निशादेही पर हिरण के शेष अवशेष जंगल से जप्त किए गए। आरोपीगण उर्फ ईमाम पिता रमजान निवासी खारपा, इरफान पिता इशाक, सलीम पिता ताजउददीन निवासी टाकलीखेडा व आरोपीगण को शिकार हेतु हथियार उपलब्ध कराने वाले अनवेश पिता नूर खां निवासी कन्नौद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा ओर अन्य वन्य अपराध एवं हथियारों के संबंध में पूछताछ की की जा रही हैं. फरार आरोपी फररू व रमजान की तलाश की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में कन्नौद थाना प्रभारी निरीक्षक तहजीब काजी, वन परिक्षेत्र रेंजर सृजन जाधव, उप निरीक्षक दीपक भोंडे, उनि कृष्णा सूर्यवशी, डिप्टी रेंजर राजेश मालवीय सउनि गणेश विश्नोई, प्र.आर. 208 अशोक जोसवाल, आर. देवेन्द्र, राजेन्द्र, योगेन्द्र, बॉबी वर्मा, राहुल, बालकृष्ण छापे, कन्हैयालाल का योगदान रहा।
