प्रदेशवार्ता. तीन साल का प्रियांशु आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. 17 दिन पहले रसूलपुर में पागल कुत्ते ने काट लिया था. पिता ने बताया जिला अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए लेकिन हालत नहीं सुधरी तो इंदौर रैफर किया था. एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन बच्चे की हालत में सुधार नहीं आया. एक बच्चे की मौत के बाद देवास में आवारा कुत्तों को लेकर लोगों की चिंता फिर बड गई हैं. हर वार्ड में आवारा कुत्ते देरशाम को लोगों पर लपकते हैं. तीन साल के बच्चे प्रियांशु को 20 फरवरी को पागल कुत्ते ने काट लिया था. बच्चे को कान. सिर पर टांके लगे थे. इंदौर एमवाय के बाद परिजन बच्चे को अमलतास लेकर आए. बच्चे में रेबीज के लक्ष्ण सामने आने लगे. आखिरकार मासूम की मौत हो गई. नगर निगम की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं. नेशनल यूनिटी ग्रुप के सदस्यों ने पीडित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की हैं.
