सकारात्मक आयोजन एवं जरूरतमंदों को खुशियां बांटने के लिए वचनबद्ध संस्था कर्म योग द्वारा दीपावली के अवसर पर रात 8 से 10.30 बजे के मध्य मुख्य मार्गों पर उपस्थित जरूरतमंद लोगो को मिठाई, बिस्किट और पानी की बॉटल, नगद धन राशि बाटी और दीपावली की खुशियों को साझा किया। कर्मयोग टीम के वसीम शेख ने बताया जब उनकी टीम सड़क पर खुशियां बाट रही थी तो उनकी नजर छत्तीसगढ़ निवासी भाई बहन विशाल और राजकुमारी पर भी पड़ी जो सड़क किनारे दीवाली वाली रात भी करतब दिखा रहे थे। टीम के वरिष्ठ सदस्य शकील कादरी द्वारा कर्तब दिखा रहे बच्चों को एक सम्मानित राशि देकर घर जाकर दिवाली मनाने का अनुरोध किया और मिठाई ,खाद्य सामग्री दी। और बच्चों को घर जा कर खुशिया मनाने का संदेश दिया। साथ ही उनके दूसरे जगह चल रहे करतब की जगह पूछ कर उन बच्चों को भी मदद कर घर जल्दी जाने को कहा। बच्चों के चहरे की मुस्कान देखने लायक थी क्योंकि वो भी जल्दी जाकर दिवाली मनाने वाले थे। तत्पश्चात टीम ने ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को भी सम्मान दिया। टाटा चौराहे से भोपाल चौराहे तक सभी दूर जहां भी कोई नजर आया उनको दिवाली की खुशियां बाटी गई। शुभकामनाओं के साथ पानी की बोतल, मिठाई के पैकेट, बिस्किट वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य शकील कादरी,जावेद शेख, मयूर देश पांडे, वसीम शेख अजहर शेख, उपस्थित रहे।
