प्रदेशवार्ता. मुसलमानों के लिए भाजपा ईद से पहले सौगात-ए-मोदी लेकर आई हैं. बिहार राज्य में 17 फीसदी मुसलमान आबादी हैं. विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं. चुनाव से भाजपा अपना समवेशी चेहरा सामने लेकर आई हैं. माना जा रहा है कि भाजपा की तरफ से इस पहल के बाद उन आरोपों का भी जवाब मिलेगा जो भाजपा को मुसलमानों के खिलाफ खडा करते हैं. इसके जरिए बीजेपी 32 लाख अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंचेगी और ‘सौगात-ए-मोदी’ किट के जरिए ईद की सौगात देगी। इस योजना के तहत बीजेपी मुस्लिमों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बीजेपी की यह योजना पार्टी की पारंपरिक छवि, जो हिंदुत्व और बहुसंख्यक समुदाय के बीच मजबूत आधार वाली मानी जाती है, से हटकर एक समावेशी छवि बनाने की कोशिश का हिस्सा है. ईद के शुभ अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर देश के सभी कोनों में जरूरतमंद मुसलमानों के घरों तक ईद की खुशहाली पहुंचाने के लिए मोदी किट पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। ‘सौगात-ए-मोदी’ किट गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा है। गरीब मुसलमान भी अच्छे से ईद मना सकें, इसलिए भाजपा उन्हें ईद मनाने के लिए यह किट दे रही है। इसमें वे जरूरी चीजें होंगी, जिनका इस्तेमाल कर गरीब मुसलमान अपनी ईद मना सकते हैं।
