पुलिस प्रशासन

डीएसपी हिना खान ने लगाए जयश्री राम के नारे, बोली गलत मत करो, मैं नारा लगाऊंगी, आप भी लगाइए

प्रदेशवार्ता. शहर में धारा 163 को तोडकर कुछ लोग भीड लेकर सुंदरकांड का पाठ करने जा रहे थे, डीएसपी ने रोका तो विरोध करने लगे. दबाव बनाने के लिए डीएसपी पर ही सनातन विरोधी होने का आरोप लगा दिया. गंभीर आरोप का डीएसपी ने माकूल जवाब नारा लगाकर दिया और हिदायत दी की कुछ गलत मत करो.
मप्र के ग्वालियर में तनाव चरम पर हैं. अंबेडकर मूर्ति विवाद को लेकर माहौल गरम है। उपद्रव और हंगामें पर काबू पाने के लिए शहर में धारा 163 लगाई गई हैं. धारा 163 लगने के बाद भीड़ एकत्रित करने की मनाही है। शहर के अंदर चार हजार जवानों की तैनाती की गई है ताकि माहौल नियंत्रण में रहे. लेकिन नियम को धत्ता बताकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा अपने लोगों के साथ सुंदर कांड का पाठ करने निकल गए. तभी नियम का हवाला देकर डीएसपी हिना खान ने उन्हें रोक दिया। इस पर अधिवक्ता अनिल मिश्रा कहने लगे कि आप सनातन विरोधी हैं। साथ ही जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। ऐसे में डीएसपी हिना खान भी उनके मुंह पर जय श्रीराम के नारे लगाने लगी।
वहीं, मंदिर के पुजारी ने कहा कि एसपी साहब ने हमें बुलाया था। उन्होंने कहा था कि हमारी अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम नहीं करवाना। हमने उनके आदेश का पालन किया है। अधिवक्ता अनिल मिश्रा डीएसपी हिना खान पर दबाव बना रहे थे. वे चाहते थे कि उनके लोगों को आगे बढने दिया जाए, रोका नहीं जाए. इस पर डीएसपी नियमों का हवाला देती है, बताया कि एसडीएम साहब का फैसला है. इस पर अनिल मिश्रा डीएसपी से सनातन की बात करने लग गए. बोले कि इस तरह रोकना सनातन का विरोध हैं. अनिल मिश्रा नाराजगी जताते हुए जय जय श्रीराम कहने लगे. अनिल मिश्रा को नारेबाजी करते हुए देख उनके सामने जाकर डीएसपी हिना खान भी जय श्रीराम बोली. वह चार बार अनिल मिश्रा की आंखों में आंखे डालकर जय जय श्रीराम बोली. डीएसपी समर्थकों से बोली गलत मत करो, मैं नारा लगाऊंगी आप लोग भी लगाइए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button