प्रदेशवार्ता. किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. लंबी. लंबी कतार में लगने के बाद भी किसान को खाद नहीं मिल रही. मप्र के सागर जिले के देवरी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो में तहसीलदार मैडम एक के बाद एक किसान को थप्पड़ रसीद करते दिख रही हैं. इसके पहले किसानों के बीच खाद के लिए मारपीट करने का भी वीडियो वायरल हुआ था. तहसीलदार मैडम जब किसान को थप्पड़ रसीद कर रही थी तब साथ में अन्य अधिकारी भी खडे थे लेकिन किसी ने भी रोका नहीं.
सागर जिले के देवरी कृषि उपज मंडी प्रांगण में सुबह चार बजे से किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए थे. किसानों को दोपहर के समय खाद वितरण का टोकन देना शुरू किया गया. टोकन वितरण के दौरान किसानों की भीड लग गई. धक्का मुक्की के बीच तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने एक किसान को दो थप्पड़ जड दिए. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा हैं. वीडियो में दिख रहा है कि तहसीलदार मैडम टोकन वितरण के दौरान एक किसान को थप्पड़ मार रही हैं. किसान खाद के लिए वैसे ही परेशान है उस पर प्रशासनिक अमले का व्यवहार उनकी परेशानी को बढाने वाला हैं. बताया जा रहा है कि तहसीलदार को किसी बात को लेकर गुस्सा आया और उन्होंने सबके सामने किसान को थप्पड़ जड दिए
