कन्नौद। नगर के प्राचीन दक्षिणमुखी जेलवाले हनुमान मंदिर में शुक्रवार को बाबा का अद्भुत श्रृंगार कर फूल बंगला सजाया गया। साथ ही हनुमानजी को छप्पन भोग भी लगाया गया। पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देवउठनी ग्यारस से पूर्णिमा तक 51000 हनुमान चालीसा के पाठ किए गए । साथ गुरुवार अखंड रामायण पाठ शुरू किया जिसका समापन शुक्रवार को हुआ इसके बाद महाआरती कर अन्नकूट महोत्सव शुरू हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर मंदिर के महंत यशवंत शर्मा, क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा, समिति के गोविंद गर्ग, सुभाष मानधन्या, सतीश नरेड़ी, संजय शर्मा, दीपक भनोत , ओमप्रकाश सोमानी, अनिल नागर, मांगीलाल मालवीय, आनंद यादव, सौरभ नंदाने सहित सभी भक्तगण उपस्थित रहे।
0 26 Less than a minute