प्रदेश वार्ता ( शकील पठान) । देवास शहर के नयापुरा चौराहे पर स्थित एक दूध डेयरी में शनिवार तड़के आग लग गई। हादसें में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतको के नाम दिनेश कारपेंटर 35वर्ष, गायत्री काटपेंटर 30 वर्ष, इशिका 10 वर्ष, चिराग 7 वर्ष आसपास के रहवासियों द्वारा बताए गए है। मृतक कुछ समय पहले ही किराए से मकान लेकर रहने लगे थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने पहुंची। करीब एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।

