देवास. पहले तो तीन युवक साथ में बैठकर शराब पीते रहे, नशे की हालत में तीनों का विवाद हो गया वो भी महज सौ रुपए के लिए. तीनों में से एक ने नशे की हालत में ही डायल 100 को फोन लगाकर खुद के साथ लूट होने की झूठी शिकायत सुना दी. पुलिस बताई गई लोकेशन पर पहुंची तो तीनों मजे से शराब पी रहे थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश कर दिया. पूरा मामला सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम घटिया भाना फाटा श्याम अस्पताल के पास का है. यहां से रवि उर्फ मुकेश दायमा ने डायल 100 को सूचना करी की कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करी और डेढ लाख रुपए और बाइक लूट ले गए. लूट की सूचना पाकर सोनकच्छ पुलिस सक्रिय हो गई और घटनास्थल पर सोनकच्छ थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक आरके शर्मा थाने के स्टाफ के साथ पहुंचे और मौके पर जांच शुरू करी तो कहानी कुछ और निकली. पुलिस ने देखा कि रवि अपने दोस्त राहुल और पवन बंजारा के साथ दारू पी रहा हैं. नशे की हालत में ये सौ रुपए के लिए लडे और झूठी सूचना देकर पुलिस बुलवा ली. तीनों आरोपी हाटपीपल्या के गांव घुसठ के रहने वाले हैं. पुलिस सोनकच्छ ने धारा 170, 135(3), व 126 के तहत मामला दर्ज किया.
