प्रदेशवार्ता. बडवानी जिले के सेंधवा में मुस्लिम जमात के सदर के खिलाफ पुलिस ने यौन उत्पीडन और धमकाने का केस दर्ज किया हैं. सदर के खिलाफ सैकडों लोग थाने पहुंचे थे. सदर ने महिला को पैसे देने के एवज में एक. दो घंटे की सर्विस देने के लिए कहा था.
एफआईआर के मुताबिक तलाकशुदा महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है। उसे पैसे की जरूरत थी। उसने करीब एक महीने पहले मुस्लिम जमात के सदर सलीम शेख से रिक्वेस्ट की कि उसे जरूरतमंदों के लिए जमा राशि में से पैसा दिया जाए। इस पर सदर ने बोला था कि वह राशि का इंतजाम करवा देगा. फिर 18 फरवरी को सदर ने फोन करके महिला टीचर से कहा कि हमीद भुट्टो से बात करवा देता हूं, तुम उसे घंटे दो घंटे की सर्विस दे देना, वह तेरी रुपए की मदद कर देगा। पुलिस ने बताया कि महिला ने एविडेंस के तौर पर सदर सलीम शेख से उसकी फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग भी दी है।
सेंधवा के एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि निजी स्कूल में कार्यरत प्राइवेट टीचर की शिकायत पर मुस्लिम जमात के सदर सलीम शेख के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74 (महिला की लज्जा भंग करने के उद्देश्य से हमला), 75(2) (अवांछनीय और स्पष्ट लैंगिक संबंध बनाने का प्रस्ताव) और 351 (3) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने की धमकी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
