प्रदेशवार्ता. आरटीओ देवास इन दिनो यात्री बसों की सख्ती से चेकिंग कर रहा हैं. ऐसे ही शर्मा ट्रेवल्स की बस को रोककर चेक किया तो बस पर साढे नौ लाख रुपए का टैक्स बकाया निकला. रोड पर बस सरपट दौडती रही लेकिन किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया. बस को जब्त कर लिया गया. जिला परिवहन अधिकारी देवास ने बताया कि जिले में परिवहन विभाग द्वारा बकाया यात्री बसों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत की गई देवास में भोपाल रोड़ पर चैकिंग अभियान के अन्तर्गत यात्री बसों को चैक किया गया, जिसमें एक यात्री बस बिना मोटरयान कर संदाय किए संचालित होते पाई जाने पर जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया. जब्त की गई यात्री बस से लगभग 9 लाख 50 हजार मोटरयान कर वसूल किया जाना है। नियम विरूद्ध संचालित वाहनों की चैकिंग कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी.
