देवास। देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में देवास की साइकिलिस्ट काजल कुमावत ने अपने आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया था। काजल 7 दिसंबर को पुरी, उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई।
काजल मध्य प्रदेश साइक्लिंग टीम का हिस्सा होंगी।काजल पिछले दो वर्षों से प्रतिदिन साइकिलिंग की प्रैक्टिस करती आ रही है। साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव पवन यादव ने बताया कि काजल प्रतिदिन 30 से 50 किलोमीटर साइकिलिंग करती हैं और उनकी साइक्लिंग को और बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्ष देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उन्हें एक रोड बाइसिकल भेंट की थी। काजल को साइकिलिंग की प्रेरणा साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता से मिली। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने काजल को पुष्प गुच्छ भेंट कर नेशनल्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अध्यक्ष आशीष गुप्ता,उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी,सचिव पवन यादव,सहसचिव चेतन राठौड़ ने काजल को शुभकामनाएं दीं और स्टेशन से रवाना किया।
