प्रदेशवार्ता. महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंचे हैं. अधिकारी ने अपने ही विभाग की पर्यवेक्षक के खिलाफ आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस आवेदन के आधार पर जांच कर रही हैं.
खातेगांव में पदस्थ महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी प्रणय महेश्वर ने खातेगांव थाने पर शिकायत की हैं. शिकायत विभाग की ही पर्यवेक्षक अमिता जाट की करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परियोजना अधिकारी प्रणय महेश्वर ने जो आवेदन थाने पर दिया है उसके अनुसार उन्हें वरिष्ठ कार्यालय से आदेश मिले थे कि पर्यवेक्षक अमिता जाट के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट दे. आदेशानुसार वे अपना काम कर रहे थे, लेकिन पर्यवेक्षक ने दबाव बनाया, इसी दौरान कुछ लोगों ने धमकी भी दी कि अगर अमिता जाट के खिलाफ कार्रवाई हुई तो परिणाम भुगतना होगा. परियोजना अधिकारी ने धमकी देने वालों की नामजद शिकायत कर कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी अप्रिय होता है तो अमिता जाट व अन्य सहयोगी जिम्मेदार होंगे. शिकायत में ये भी बताया कि उन्हें उलझाने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते में आनलाइन पैसा जमा करा दिया. ताकि लेन देन का आरोप लगाकर उनके खिलाफ साजिश रची जा सके
