प्रदेशवार्ता. देवास का युवक क्राइम ब्रांच के हाथ लगा हैं. युवक ट्रेन में रखकर तीन ट्राली बैग ले जा रहा था, पहली नजर में सब कुछ सामान्य दिख रहा था, लेकिन बैग की तलाशी के बाद युवक पकडा गया. पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगाल रही हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल बन चुका हैं. चुनाव के चलते बिहार में शराब की मांग बड गई हैं. शराब का मुंहमांगा पैसा मिल रहा है, भारी मुनाफे को देखते हुए शराब तस्करों का नेटवर्क तैयार हो गया हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक युवक चेतन पुत्र रामप्रसाद निवासी जयसिंह नगर देवास को पकडा हैं. आरोपी युवक बिहार शराब लेकर जा रहा था. ये शराब तीन ट्राली बैग में रखी थी.
पूछताछ में चेतन ने बताया कि बिहार चुनाव के दौरान वहां शराब की भारी मांग रहती है, इसलिए वह यह शराब वहां पहुंचाने जा रहा था। उसे इंदौर से बिहार तक शराब पहुंचाने के बदले में 10 हजार रुपए मिलने थे। शराब उसे छोटी ग्वालटोली क्षेत्र की एक शराब दुकान से एक ठेकेदार ने उपलब्ध कराई थी। चेतन के पास से तीन ट्रॉली बैग में कुल 71 शराब की बोतलें मिलीं। इनमें 24 बोतल रॉयल स्टैग, 12 बोतल मैजिक मोमेंट, 24 बोतल रॉयल स्टैग बैरल और 11 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड शामिल हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगाल रही हैं. चेतन को छोटी ग्वालटोली थाने के हवाले किया गया हैं.
