आपका शहर

देवास की माता टेकरी पर इंदौर विधायक के पुत्र की दादागिरी, मंदिर के पट जबरन खुलवाने के लिए दबाव बनाया, पुजारी पुत्र ने लगाया मारपीट का आरोप, सवाल ये भी उठ रहा 15 कारों का काफिला दनदनाते हुए किसकी अनुमति से ऊपर गया…?


प्रदेशवार्ता. सत्ता का नशा नेता पुत्रों के सिर पर भी जमकर चढा हुआ हैं. माता टेकरी पर मंदिर के पट रात को बंद थे. नेता पुत्र वा उनके साथी पट खुलवाने की जिद करने लगे. पट नहीं खुले तो नाराज हो गए. पुजारी के बेटे ने मारपीट का आरोप लगाया हैं व एक आवेदन कोतवाली थाने पर दिया हैं.
देवास माता टेकरी पर देर रात इंदौर विधायक गोलू शुक्ला का सुपुत्र रुद्र शुक्ला करीब 15 गाड़ी तथा काफी लोगों के साथ पहुंचा था. रात 12 बजे मां चामुंडा के पट बंद कर दिए गए थे. 1 बजे बजे गोलू शुक्ला के सुपुत्र मां चामुंडा के द्वार पर पहुंचे और पुजारी महेशनाथ के बेटे उपदेश नाथ से पट खोलने को कहा. पुजारी के बेटे ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से इनकार कर दिया. मनाही पर विधायक पुत्र व साथी भडक गए. पुजारी के बेटे के साथ मारपीट की गई. वहां मौजूद गार्ड ने जब उन्हें समझाया तो उनकी भी नहीं सुनी. पुजारी परिवार का आरोप है कि लाखों रुपए की ज्वेलरी मां चामुंडा, मां तुलजा भवानी पर समर्पित रहती है. जिसकी जिम्मेदारी पुजारी की रहती है, ऐसे तो कोई भी देर रात आएगा और ज्वेलरी भी लूटकर ले जाएगा. सवाल यह भी उठ रहा है कि रात को इतनी गाडियों का काफिला किसकी अनुमति से ऊपर गया..? क्या इसकी अनुमति ली गई…? गाड़ियों पर अवैध लाल बत्तियां भी लगी थी. देवास माता टेकरी पर इतनी बड़ी लापरवाही होने के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को मामले की अभी तक जानकारी नहीं लगी है। अब कोतवाली पुलिस जब माता टेकरी के कंट्रोल रूम पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने पहुंची तो वहां की प्रभारी निधि राजपूत ने पुलिसकर्मी को आवेदन लेकर आने को कहा.
वहीं गोलू शुक्ला के बेटे रुद्र शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी देर रात माता टेकरी पर ऊपर चढ़ते हुए वीडियो स्टेटस पर लगाए हैं यह उसके अन्य साथियों ने भी लगाए हैं। वहीं पुजारी के पास लोकल नेताओं के फोन भी आने लगे. जो आपसी विवाद बताकर इसे ठंडे बस्ते में डालने की बात कर रहे थे. हालाकि पुजारी महेशनाथ फोन पर साफ कर दिया कि वे मारपीट पर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button