स्वास्थ्य

देवास के युवा संगम में सेहत को लेकर भी जागरूक हुए युवा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया चेकअप

प्रदेशवार्ता. सेहत से बढकर कुछ नहीं. युवा अवस्था से ही सेहत को लेकर जागरूकता आए, लापरवाही न हो, इसे लेकर युवा संगम के आयोजन में गुरुवार 7 जुलाई 25 को स्वास्थ्य विभाग ने भी कैंप लगाकर युवाओं की सेहत जांची.
जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय एवं तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन शासकीय आईटीआई. कॉलेज विकास नगर चौराहा देवास में किया गया. इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया. युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु परामर्श एवं मार्गदर्शन सेवाओं सहित, मानसिक स्वास्थ्य, गैर संक्रामक, बीमारियों की रोकथाम, किशोरो युवाओं हेतु निर्मित एआई बेस्ड एप्लीकेशन just ask chat बोट, मानसिक स्वास्थ्य संबंधित टेलीमानस हेल्पलाइन 14416, मनहित एप्लीकेशन, उमंग हेल्पलाइन 14425, उमंग स्वास्थ्य केंद्र सेवाओं पर संबंधित चिकित्सक एवं परामर्शदाताओं द्वारा जानकारी प्रदान की गई. आयोजन में 510 युवाओं का पंजीयन हुआ, जिसमे 283 प्राथमिक चयन हुए है, इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 61 नेत्र परिक्षण, 34 डेंटल चेकअप, 55 हीमोग्लोबिन जांच, एवं 49 मेन्टल हेल्थ स्क्रीनिंग सहित समस्त उपस्थित युवाओं को आवश्यकतानुसार उपचार परामर्श, स्वास्थ्य परिक्षण एवं संदर्भ सेवाएं प्रदान की गई.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सरोजनी जेम्स बेक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. संतोष कोतकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी-02 एवं नोडल अधिकारी आरकेएसके एवं उमंग कार्यक्रम, बुलबुल काज़ी जिला समन्वयक आरकेएसके एवं उमंग कार्यक्रम, सुखदेव रावत बीईई शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम देवास एवं स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी टीम उपस्थित रही. जिला रोजगार कार्यालय देवास से जिला रोजगार अधिकारी विजेंद्र बिजोलिया, श्री कुरैशी जी, राजेश राठौर, संतोष रोहित प्राचार्य आईटीआई कॉलेज देवास एवं एनआरएलएम से रीना भगोर का विशेष सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button