प्रदेशवार्ता. देवास जिले में लापरवाह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजर पर बडी कार्रवाई हो सकती हैं. मंगलवार को कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. अगर जांच में पिछले छह माह के दौरान लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी.
कलेक्टर ऋतुराजसिंह ने निर्देश दिए कि जिले में जहां आंगनवाड़ी केंद्र नहीं खुल रहे हैं, उन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर कार्रवाई करें और संबंधित सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई करें। उन्होंने जिले में 6 माह से लगातार 15 दिवस से कम खुलने वाले 87 आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन करें, सुपरवाइजर ने निरीक्षण किया है या नहीं इसकी जांच भी करें और संबंधित सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई करें। जिले में पोषण वाटिका के लिए चयनित स्थलों की जानकारी ली और शीघ्र टीएस बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 209 स्थान पोषण वाटिका के लिए चयनित किए गए हैं।
