प्रदेशवार्ता. देवास जिले के उदयनगर संकुल के एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में शिक्षक एक महिला के साथ क्लासरूम में आपत्तिजनक हालत में हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया हैं. शिक्षक की करतूत को स्कूली बच्चों ने ही खुलासा किया. बच्चों ने शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो आदिवासी बहुल उदयनगर संकुल के प्राथमिक विद्यालय झिरी मोहल्ला का है। शिक्षक विक्रम कदम क्लास टाइम में ही एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था। इस दौरान शिक्षक ने छात्रों को क्लासरूम से बाहर कर दिया. इस दौरान शिक्षक आपत्तिजनक स्थिति में था। स्कूली छात्रों ने ही उसका वीडियो बनाया है। आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर कहा कि AI टेक्नोलॉजी का उपयोग कर मोबाइल से मेरा फेक वीडियो बनाया गया है। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। मैंने इसे लेकर उदयनगर थाने में आवेदन दिया है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई. आरोप सही पाए जाने पर पंचनामा बनाकर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक विक्रम कदम कई सालों से यही पदस्थ हैं। वह लंबे समय से ऐसी हरकतें कर रहा है। बच्चों के सामने भी कई बार महिला के गले में हाथ डालकर बैठा रहता था। रविवार को सामने आया वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है।
