प्रदेशवार्ता. देवास जिले के हरणगांव की रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने दो सिर एक धड वाली जुडवा बच्चियों को जन्म दिया. इंदौर के एमटीएच अस्पताल में मंगलवार रात डाक्टरों ने आपतकालीन सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से प्रसव किया. नवजात बच्चियों की हालत गंभीर है व उन्हें सीएनसी यूनिट में रखा गया है। बुधवार को उन्हें आईवी फ्यूड भी दिया गया. एसएनसीयू प्रभारी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील आर्य ने बताया कि बच्चियों का वजन 2.8 किलो है। उसके दो सिर, दो रीढ़, दो लिवर, एक हृदय, फेफड़े और दो आंत तंत्र हैं। चाचा नेहरू अस्पताल प्रभारी डॉ. प्रीति मालपानी ने बताया कि बच्चियों के दोनों सिर शरीर को नियंत्रित कर रहे हैं। दाहिना सिर दायां हिस्सा और बाया सिर बायां हिस्सा नियंत्रण कर रहा है। अभी बच्चियों को आक्सीजन पर रखा गया है। प्रारंभिक सोनोग्राफी में शरीर में एक हृदय नजर आया है। महिला ने हरणगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीयन कराया था और चार बार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराई थी, लेकिन कोई विकृति नहीं पकड़ी गई। सोमवार देर रात महिला को गंभीर प्रसव पीड़ा के चलते एमटीएच अस्पताल लाया गया था. विशेषज्ञों के मुताबिक दो लाख जन्म पर इस तरह के बच्चे का जन्म होता है। इन बच्चों के जीवित रहने की संभावना काफी कम होती है।
