प्रदेशवार्ता. देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने अपने सोनकच्छ निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अगेरा के सरकारी स्कूल में पहुंचे और बच्चों को गणित पढाया. बच्चों को गणित के कठिन सवाल कलेक्टर ने बेहद आसानी से समझाए और बच्चों का हौसला बढाया.
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने ग्राम पंचायत अगेरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को गणित पढ़ाया और गणित के सवाल हल कराए। उन्होंने अंग्रेजी, संस्कृत संबंधी प्रश्न-उत्तर भी विद्यार्थियों से किए, जिसका विद्यार्थियों ने रूचि के साथ जवाब दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों से चर्चा कर जानकारी ली की स्कूल ड्रेस मिले है या नहीं, छात्रावास में नाश्ता और भोजन समय पर मिल रहा है या नहीं। उन्होंने छात्रावास में सफाई, सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि इंटरनेट का सदुपयोग अपनी पढ़ाई के लिए करें। इंटरनेट पर आज के समय में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध है, जिसका उपयोग हम हमारी शिक्षा के लिए कर सकते है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राचार्य से जानकारी ली कि र्स्माट क्लास लग रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा के संबंधी जानकारियां दें।
