प्रदेशवार्ता. देवास. मक्सी रोड पर कंजर कटिंग की कई वारदातें सामने आई. इस मार्ग पर कुछ जागरूक लोगों ने चलते ट्रक से से कंजरों के माल उतारने का वीडियो भी बनाया जो खूब वायरल हुआ. एक बार फिर टोंकखुर्द के करीब कंजरों ने एक चलते ट्रक को निशाना बनाया और एलईडी टीवी उतार ली. इस बार दाव उल्टा पड गया. एसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने पांच आरोपी पकड लिए जिनके पास से टीवी बरामद हुई.
फरियादी जसराम पिता जबर सिंह यादव निवासी ग्राम बूटा जिला ईटावा (उत्तर प्रदेश) द्वारा 10 दिसंबर को थाना टोंकखुर्द आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह स्वयं के ट्रक को चलाकर ले जा रहा थे,इसी दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रक कटिंग कर SANSUI कंपनी की 13 LED TV चोरी कर ली गईं । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना टोंकखुर्द में धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी टोंकखुर्द निरीक्षक आलोक सोनी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आगरा. मुंबई हाईवे पर लगे सीसीटीव्ही फुटैज चेक किए गए. सीसीटीव्ही फुटैज में चोरी की घटना कैद हो गई. उक्त सीसीटीव्ही फुटैज एवं विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर
आरोपी विकास गुदेन पिता धर्मेन्द्र गुदेन निवासी कंजर डेरा देवमुंडला थाना टोंकखुर्द को गिरफ्तार किया गया,जिसके कब्जे से 01 SANSUI LED टीवी जब्त कर पुछताछ के दौरान बताये गये बयान के आधार पर आरोपी आर्यन हाड़ा पिता बबलू हाड़ा एवं पंकज गुदेन पिता राजेश गुदेन निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 SANSUI LED TV,₹ 38,000/-,01 मोटरसाइकिल,01 कटर जब्त किया. आरोपी मोड सिंह पिता प्रभूलाल एवं सतीश कंजर पिता गलिया कंजर निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 SANSUI LED TV , एक मोटरसाइकिल एवं ₹53,000/- नगद जप्त किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी :-
- विकास पिता धर्मेन्द्र गुदेन उम्र 25 साल निवासी कंजर डेरा देवमुण्डला थाना टोंकखुर्द देवास.
- आर्यन पिता बबलु हाडा उम्र 19 साल निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द देवास.
- पंकज उर्फ रोहित पिता राजेश गुदेन उम्र 22 साल निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द देवास.
- मोडसिंह पिता प्रभुलाल सिंह कंजर उम्र 56 साल निवासी कंजरडेरा सामगी थाना टोंकखुर्द देवास.
- सतीश पिता गलिया कंजर उम्र 26 साल निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द जिला देवास.


