सतवास। सतवास क्षेत्र में गांजे की खेती करते पुलिस ने एक आरोपी को पकडा हैं। उसके पास से गांजा भी मिला हैं। आरोपी ने चालाकी के साथ अन्य फसल के बीच में गांजा भी बो दिया था। 16 मार्च को थाना सतवास पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उमेंद्र पिता रामप्रसाद कर्मां निवासी ग्राम बाल्या थाना सतवास ने अपने खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगा रखे हैं एवं अवैध रूप से गांजा भी उसके पास रखा है। जिस पर से थाना प्रभारी सतवास भगवानदास बीरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर 46 गांजे के पौधे एवं 1.5 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग ₹ 30,000/- जब्त कर आरोपी उमेंद्र पिता रामप्रसाद कर्मां निवासी ग्राम बाल्या को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सतवास में अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. देवास पुलिस द्वारा चार माह के भीतर अब तक कुल 475 किलो 575 ग्राम गांजा क़ीमत 47 लाख 70 हजार रुपए जब्त करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
