प्रदेशवार्ता. देवास के आंवला पिपलिया में कक्षा 9वीं के छात्र ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 16 वर्षीय बालक ने जिस वक्त फांसी लगाई मां. बाप घर पर नहीं थे. केवल बहन घर पर थी. आशंका है कि बहन से मोबाइल को लेकर विवाद के बाद किशोर ने ये कदम उठा लिया. शुक्रवार को आंवला पिपलिया में 16 साल के आनंद पटेल ने फांसी लगा ली. मां. बाप लडके के मामा के घर पर गए थे. घर में छोटी बहन थी. शाम को मां. बाप वापस लौटे तो बहन ने बताया कि भाई दरवाजा नहीं खोल रहा हैं. पिता ने भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खोला. खिडकी में से झांककर देखा तो बेटा फंदे पर झूला हुआ था. बेटे को फंदे पर झूलता देख मां. बाप भी बदहवास हो गए. तुरंत ही फंदे से उतारकर संस्कार हास्पिटल लेकर गए, वहां से फिर जिला अस्पताल लेकर गए. डाक्टर ने उसे को मृत घोषित कर दिया. सरपंच मुकेश कामदार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भाई. बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद की बात सामने आई हैं. फांसी बालक ने क्यों लगाई, ये बात अब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी. इसी साल 27 जुलाई को देवास की ही नई आबादी क्षेत्र के रहने वाले 14 वर्षीय किशोर तेजस ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. तेजस कक्षा 9वीं का छात्र था. तेजस मोबाइल पर फ्री फायर और पबजी गेम खेल रहा था. बहन ने उससे मोबाइल ले लिया था. नाराज किशोर पहले कमरे में जाकर सो गया था. कुछ देर बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी थी. किशोरों के बाल मन में क्या चल रहा है..? इतना खोफनाक कदम क्यों उठा रहे..? क्या मोबाइल की लत नशे से भी ज्यादा खतरनाक हो गई हैं…?
