प्रदेशवार्ता. मोबाइल गेम की लत जानलेवा होती जा रही हैं. इस लत में उलझकर बच्चे अपनी जिंदगी को खत्म कर रहे हैं. आखिर क्यों किशोर उम्र के बच्चे परिजन के हाथ से बाहर निकल रहे हैं. नया हृदय विदारक मामला देवास की नई आबादी से सामने आया हैं. एक 14 साल के बच्चे ने मोबाइल गेम से मना किए जाने पर आत्महत्या कर ली. घर के इकलौते बेटे के जाने के बाद परिजन बदहवास हैं.
14 साल का तेजस पिता दिनेश केहल ने रविवार सुबह आत्महत्या कर ली. तेजस शिशु विहार स्कूल में पढता था तथा कक्षा 9वीं का छात्र था. परिवार पहले इंदौर में रहता था तथा बाद में देवास की नई आबादी में शिफ्ट हो गए. तेजस मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था. बडी बहन ने गेम खेलने से मना किया तो नाराज हो गया. अपने कमरे में जाकर सो गया. अंदर कमरे में नानी ने जाकर देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था. बाद में पुलिस को सूचना दी गई.
