प्रदेशवार्ता. देवास शहर में एक बार फिर किशोर ने आत्महत्या कर ली. इसके पहले भी दो किशोर आत्महत्या कर चुके हैं. आत्महत्या के ये मामले चौकाते हैं. शुक्रवार सुबह सीएम राइज स्कूल में पढने वाले 14 साल के होनहार छात्र गर्वित पंवार ने अपना जीवन खत्म कर लिया. बीएनपी पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही हैं. छात्र ने घर की दूसरी मंजिल पर आत्महत्या की. आत्महत्या के लिए गर्वित पानी के जार पर खडा हुआ और फिर फंदे पर लटक गया. सुबह परिजन ने किशोर को लटका देखा. छात्र एक दिन पहले स्कूल भी नहीं गया था. गर्वित पढाई में होशियार था. अचानक इतना बडा कदम उठाने से सभी हैरान हैं. गर्वित के पिता भी शिक्षक है तथा वे गुरुकुल स्कूल में पढाते हैं. मां एक निजी अस्पताल में काम करती हैं. एक बडा भाई भी है जो निजी कंपनी में काम करता हैं.
