देवास। देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी 17 वें रोजे पर सर्वधर्म रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के संयोजक सैयद मकसूद अली ने बताया कि लगभग 25 वर्षों से संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष 17 वें रोजे पर सर्वधर्म रोजे इफ्तार का कार्यक्रम किया जाता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सभापति नगर निगम अंसार अहमद हाथी वाले, शौकत हुसैन ,इम्तियाज शेख भल्लू , जाकिरउल्ला शेख,पार्षदद्वय मुस्तफा अहमद हाथी वाले एवं वसीम हुसैन तथा एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सोलंकी उपस्थित थे. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक रामेश्वर पटेल जो 17वें रोजे पर कई वर्षों से रोजा रखते आ रहे हैं ,उनका अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया. रोजा इफ्तार कार्यक्रम में सैकड़ों रोजेदार भाइयों ने साथ में बैठकर रोजा इफ्तार किया, जो सर्वधर्म समभाव की एक अनूठी मिसाल है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंसार अहमद हाथीवाले ने कहा कि हम सब इस अवसर पर देश में अमन चैन, भाईचारे और देश के विकास की दुआ करें. साथ ही राष्ट्र के हित के लिए सदैव अपना योगदान दें. कार्यक्रम के अंत में सांप्रदायिक सौहार्द, देश प्रेम और भाईचारे के लिए दुआ की गई. कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मुशाहिद बैग ने किया एवं आभार सदाकत अली ने माना. इस अवसर पर शब्बीर अहमद, आर शेख नोटरी एडवोकेट, डॉक्टर रईस कुरैशी, शकील कादरी,मिर्जा, मुजम्मिल बैग,चेतन यादव, पत्रकार इरफान अली, शकील खान ,फरीद खान ,हाजी शकील शेख, आदिल पठान, सलीम सर, जमील शेख करीम, संजय देवल, अंकित पटेल, विनोद चौहान डॉक्टर जावेद खान ,मुजीब शाह, रईस शाह ,फारूक पठान ,अबरार सर, सुल्तान अहमद हाथीवाले,हकीम पठान, निसार सर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
