प्रदेशवार्ता. एटीम मशीन को ही आधा दर्जन बदमाश लूटकर ले गए. बदमाशों के हाथ पांच लाख का नकद कैश हाथ लगा जो कि एटीएम मशीन में मौजूद था. पैसा निकालने के बाद मशीन को रास्ते में ही बदमाश फेंककर भाग गए. पुलिस को घटनास्थल से 65 किलोमीटर दूर एटीएम मिला. चोरों ने गैस कटर से मशीन के ट्रे बॉक्स पार्ट को काटकर 5 लाख रुपए कैश निकाल लिए. और मशीन को सुनसान इलाके में छोड़कर भाग गए. वारदात को रविवार 5 जनवरी अंजाम दिया गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर के बीरमाना गांव में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में 6 लोग पहुंचे. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया. ताकि कैमरे का लेंस पूरी तरह से ढक जाए. इसके बाद 2 से 3 चोर लोहे की रॉड लेकर एटीएम कमरे में घुस गए. चोरों ने बाहर लगे हूटर की तारें काट दीं. ताकि अलार्म न बज सके.
पुलिस ने बताया कि चोरों ने पहले लोहे की रॉड से एटीएम मशीन को हिला दिया. इसके बाद पिकअप से बांधकर एटीएम मशीन को उखाड़ लिया. फिर पूरी मशीन को पिकअप में डालकर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम मशीन में 5 लाख रुपये से अधिक कैश था.
