प्रदेश

दो से तीन करोड रुपए जलाने के बाद भी घर में मिल गया खजाना, इंजीनियर की दौलत देख अफसर भी हैरान

प्रदेशवार्ता. इंजीनियर ने नौकरी के दौरान ही अकूत धन जमा किया. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने घर पर छापा मारा तो इंजीनियर और उसकी पत्नी ने नकद नोटों को जलाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दो से तीन करोड रुपए आग के हवाले कर दिया. जले नोटों के कारण पाइपलाइन भी जाम हो गई. टीम जैसे तैसे घर में घुसी तो नकदी जलाने के बाद भी अकूत दौलत होने के सबूत मिल गए. नकदी, ज्वेलरी के साथ ही लग्जरी गाडियों के सबूत मिले.
पूरा मामला बिहार के पटना स्थित इंजीनियर विनोद राय के घर का हैं. विनोद राय ग्रामीण कार्य विभाग के सीतामढ़ी डिवीजन में सुपरीटेन्डेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। उनके पास मधुबनी का भी प्रभार है। गुरुवार 21 अगस्त को इंजीनियर सीतामढ़ी से 5 करोड़ रुपए कैश लेकर निकले थे। इसी सूचना पर आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) ने इंजीनियर का पीछा किया लेकिन वो हाथ नहीं लगे। इसके बाद घर में छापेमारी की।
पटना के भूतनाथ रोड स्थित इंजीनियर के आवास पर ईओयू 21 अगस्त को छापा मारने पहुंची थी। इंजीनियर की बीवी बबली राय ने घर में अकेले होने का हवाला देते हुए ईओयू को अगले दिन आने के लिए बोला। उस दिन ईओयू पूरी रात घर के बाहर बैठी रही। वहीं उसी रात बबली राय ने सबूत मिटाने की कोशिश की। इंजीनियर की बीवी ने आधी रात को करीब 2-3 करोड़ रुपए नोट और दस्तावेज जला दिए। उन अधजले नोटों को टॉयलेट में फ्लश करने की कोशिश की लेकिन उससे पाइपलाइन जाम हो गई। अगली सुबह शुक्रवार 22 अगस्त को सुबह 5 बजे ईओयू की टीम लौटी, यहां टीम को जलने की दुर्गंध आई। टीम ने भीतर आकर जांच करने के लिए कहा तो बबली राय ने फिर अकेले होने का हवाला देकर धमकी दी। करीब आधे घंटे बाद ईओयू ने घर में प्रवेश किया तो हैरानी वाला दृश्य देखा। टीम को छापेमारी में 12-13 लाख रुपए के नोटों के बंडल मिले। छापेमारी की गई तो टॉयलेट, पानी की टंकी, किचन की नाली के पाइप में भी पैसे छिपाकर रखे हुए थे. ईओयू ने छापेमारी में 39 लाख रुपए नगद, 10 लाख रुपए के जेवर, 6 लाख रुपए की लग्जरी गाड़ियों और करोड़ों की जमीन के दस्तावेज बरामद किए। ईओयू के अनुसार इंजीनियर ने 2-3 करोड़ रुपए जलाकर सबूत भी मिटाए हैं। टीम ने पति. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं. इंजीनियर विनोट राय के पास मिले 15 बैंक खातों, 18 जमीन के डीड, बीमा पॉलिसी और बाकी निवेश दस्तावेजों से मनी लॉन्ड्रिंग का शक जताया गया है। ये सारी संपत्ति इंजीनियर की आय से कहीं अधिक है। ईओयू के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपए के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button