क्राइम

नकली नोट छापने के लिए फेक्ट्री ही डाल ली.. एसटीएफ ने छापा डाला तो टीम रह गई हैरान

प्रदेशवार्ता. मप्र में लगातार नकली नोट छापने के मामले सामने आ रहे हैं. एसटीएफ ने ऐसे ही एक मामले में छापा मारा तो टीम हैरान रह गई. नोट छापने के लिए पूरी खेप तैयार कर रखी थी. हाईटेक उपकरण, कम्प्यूटर, स्कैनर, कलर प्रिंटर, स्पेशल कागज और तैयार नकली नोटों का जखीरा एसटीएफ को मिला. नकली नोट मप्र सहित दूसरे राज्यों में खपाए जाने की आशंका टीम ने जताई हैं.
नकली नोटों बनाने की ये फैक्ट्री मप्र के कटनी में पकडाई. कुठला थाना क्षेत्र के बिलहारी चौकी में आने वाले गांव बखडेरा में ये नोट छापे जा रहे थे. यहां से एक लाख 56 हजार रुपए के नकली नोट भी मिले. कृष्णा लोधी उम्र 29 साल गांव में आनलाइन सेंटर चलाता था. वो ये काम दिखावे के लिए करता था, असल में वो नोट छापने की एक पूरी यूनिट डालकर बैठा था, जहां पर 100, 200 और 500 रुपए के नकली नोट छपते थे.
एसपी एसटीएफ जबलपुर राजेश भदौरिया ने बताया कि बडखेरा में हमारी टीम ने दबिश देकर नकली नोटें, प्रिंटर सहित मशीनें आदि जब्त की है। एक लाख 56 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं। कृष्णा लोधी के पूरे नेटवर्क को खंगाल जा रहा है. पता किया जा रहा है कि ये नकली नोट कहां-कहां भेजे जा रहे थे और कितने समय से यह धंधा चल रहा था। गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस नेटवर्क का लिंक जबलपुर सहित अन्य महानगरों से भी जुड़ा है। यह आशंका जताई जा रही है कि युवक नकली नोटों की सप्लाई आसपास के जिलों और शायद कुछ राज्यों तक भी कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button