आपका शहर

नशा वो शत्रु हे, जो तन, मन और धन को समाप्त करता है-जिला न्यायाधीश अग्रवाल

देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में इनोवेटिव स्कूल देवास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में  उमाशंकर अग्रवाल  जिला न्यायाधीश  थे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत संजय देवल, सदाकत अली , मिर्जा मुशब्बिर बैग ने किया। इस शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने बच्चों को आज के इस समय के अति महत्वपूर्ण विषय युवाओं को नशे और उसके दुष्परिणामों से कैसे बचा जाये इसके बारे में जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की नशे की आदत उस व्यक्ति के साथ पूरे परिवार को खत्म कर देती है, जो लोग नशे का व्यापार करते हैं वो सम्पूर्ण समाज के दुश्मन हैं, आप सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि आप स्वयं  अपने आप को और परिवार को नशे की खतरनाक बीमारी से बचाते हुवे देश की तरक्की में योगदान प्रदान करें। साथ ही विद्यार्थियों को उनके साथ घटित होने वाले अपराधों से बचाव और शिकायत के साथ पॉक्सो एक्ट की भी जानकारी दी। साथ ही  विधिक सहायता के प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर न्यायाधीश  रोहित श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित  थे। अतिथियों को स्मृति चिह्न स्वरुप पौधे प्राचार्य सय्यद मकसूद अली ने भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन  एवं आभार सय्यद सदाकत अली  ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button