प्रदेशवार्ता. एक युवक की पहले ही शादी नहीं हो रही थी, काफी जतन के बाद लडकी खोजी, रिश्ता तय किया और फिर शादी हुई. शादी के कुछ दिन ही बीते थे कि लडकी की असलियत सामने आ गई. जिसे ब्याह कर लाए वो पहले से शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी. नाम भी असल नहीं था. निकिता नाम बताकर शादी की थी और वो नाजिया निकली. घर वाले असलियत खुलने पर कुछ करते उससे पहले ही दुल्हन ढाई से तीन लाख का सामान लेकर घर से फरार हो गई. पीढित परिवार फरियाद लेकर कमिश्नर कार्यालय भी गया. दुल्हन से ठगाया परिवार इंदौर के गांधी नगर थाना इलाके के एक गांव में रहता हैं. युवक शादी नहीं होने से परेशान था. इसी दौरान युवक के भाई की मुकेश मराठा से मुलाकात हुई। मुकेश ने विश्वास दिलाया कि उसकी नजर में दो लडकियां है, किसी एक से वे भाई की शादी करा देगा. मुकेश ने कोमल और निकिता नाम की दो लड़कियों से मिलवाया. जिनमें से कोमल ने ढाई लाख रुपए में शादी कराने की बात कही, कोमल से शादी की बात नहीं जमी. तब मुकेश ने निकिता से मिलवाया। इसके बाद निकिता से युवक की शादी करा दी। अभी शादी को कुछ दिन ही बीते थे कि निकिता के बोलचाल, रहन सहन पर परिवार को शक होने लगा. फिर एक दिन असलियत सामने आ गई कि जिसे वो निकिता समझ रहे थे वो असलियत में नाजिया है और वो पहले से शादीशुदा है और उसका एक 5 साल का बच्चा भी है. सच्चाई सामने आने के बाद वो घर से ढाई से तीन लाख का माल लेकर भाग गई। जिसके बाद परिजन ने पुलिस नें शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब परिवार ने परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कमिश्नर कार्यालय में फरियाद लगाई है।
