प्रदेश

पटवारी जुआ खेल रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई, कार्रवाई से प्रशासनिक गलियारों में हडकंप मचा

प्रदेशवार्ता. राजस्व विभाग को पटवारियों ने असहज कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में जुआ खेला जा रहा हैं. पुलिस जुआरियों की धरपकड करने गई तो मौके पर आठ लोगों को पकडा, इनमें से सात पटवारी शामिल थे, पकडे गए लोगों में राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल था. पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में केस बनाया. इस कार्रवाई से प्रशासनिक गलियारों में भी हडकंप मच गया, साथ ही पटवारी संघ पर भी सवाल उठने लगे.
छत्तीसगढ़ राज्य का जिला जांजगीर चांपा. शहर के रमन रमन नगर निवासी निवासी रवि राठौर के मकान में जुआ खेलने की सूचना पुलिस के पास पहुंची थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात को दबिश डाली तो जुआ चल रहा था. मौके से ज्योतिष कुमार सार्वे (कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राजस्व पटवारी संघ), हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और पटवारी का निजी कंप्यूटर आपरेटर हरीश सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। खास तौर पर पटवारी संघ की साख पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि संगठन का शीर्ष पदाधिकारी ही जुआ खेलते पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button