प्रदेशवार्ता. पटवारी किसान से पट्टे के एवज में पैसा मांग रहा था. किसान ने पटवारी का पैसे लेते वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. आखिरकार पटवारी को निलंबित कर दिया गया.
किसान ने वीडियो तहसीलदार को भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने सोमवार को इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया.
सतना जिले के कोठी तहसील क्षेत्र में एक पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पटवारी शिवेन्द्र सिंह किसान से जमीन के पट्टे बनवाने के बदले में पैसे लेते नजर आया.
पटवारी चार किसानों के पट्टे तैयार करने के बदले कुल 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगता है. यह रकम अपने मोबाइल पर लिखकर भी दिखाता हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इस पर किसान 13 हजार रुपए देता हैं. शेष रकम बाद में देने की बात पर पटवारी मान जाता हैं. पूरा घटनाक्रम किसान द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया था. वायरल वीडियो में पटवारी गांव के एक घर के बाहर बैठा है। तभी एक किसान आता है और उसे 4 हजार रुपये थमाता है। मगर पटवारी रुपये कम बताते हुए लेने से मना कर देता है। वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया हैं.
