कन्नौद ( प्रदीप श्रोत्रिय )। पहले लोगों को गांजे की लत लगवाता फिर इसकी आदत हो जाने पर हाटबाजार में जाकर बेचता. कन्नौद पुलिस ने आखिरकार गांजा बेचने वाले को पकड लिया। कन्नौद पुलिस टीम द्वारा कस्बा कन्नौद, ग्राम अम्बाडा, रायपुरा, खारपा, बहिराद, नीमखेडा, बामनीखुर्द, डेहरिया, घुडिया अतवास, पिपलकोटा आदि ग्रामीण क्षेत्र मुखबीर लगाए गए थे, उनसे जानकारी मिली कि हाट बाजारों मे पुडिया बनाकर गाजा बैचा जा रहा हैं, तथा पीने वालो को अपने घर पर पीने की सुविधा भी दी जाती है। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गई जिसमें बहिरावद रोड पर से दो व्यक्त्तियो को हिरासत में लिया, जिन्होने अपना नाम गनी पिता पीरू, रमजान पिता घीसू निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास बताया, विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगण के कब्जे से 3 किलो गाजा जब्त किया गया। आरोपीगण से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग बाहर से गाजा लाकर पहले लोगों को घर पर बुलाकर चिलम में भरकर गांजा पिलाते हैं | लत लग जाने पर ग्रामीण क्षेत्र एव हाट-बाजारो में पुडिया बनाकर गाजा पीने वालो को बेचते हैं, उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक राहुल ‘रावत, प्रआर दीपक अग्निहोत्री, बालकृष्ण छापे, राजेन्द्र परमार, योगेन्द्रसिह राजपूत, आरक्षक शैलेन्द कलमोदिया व रोहित गुर्जर का योगदान रहा।
0 316 1 minute read