प्रदेशवार्ता. देवास जिले में पिछले कुछ समय में घटित अपराधों में बाहरी राज्यों के अपराधियों की संलिप्ता पाई गई है. पुलिस की पहल के बाद लगे सीसीटीवी कैमरे अपराधियों की पहचान में बडी मदद कर रहे हैं. एक बार फिर सीसीटीवी कैमरो की मदद से देवास पुलिस के हाथ सफलता लगी हैं.
शहर के बस स्टैंड के पीछे स्थिति सर्वोत्तम नमकीन की दुकान पर 4 अक्टूबर की रात में चोरों ने धावा बोल दिया था. दुकान में घुसकर चोर नकदी सहित अन्य सामान ले गए थे. अब कोतवाली थाना पुलिस ने इस चोरी का खुलासा कर दिया हैं. कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि चोरी में तीन आरोपी शामिल थे, जो राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने पाली जिले में दबिश डालकर तीनों आरोपियों को पकडा. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत लगे थे, जिसके बाद आरोपियों को पाली से पकडा गया. आरोपियों के पास से पुलिस को एक लाख दस हजार रुपए नकद भी मिले. पुलिस ने जिन तीन लोगों को पकडा उनमें से एक रतनलाल चौधरी के ऊपर पहले से ही अपराध दर्ज हैं. पुलिस अन्य दो का भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही हैं.










