– देवास जिले में 4 से 9 नवंबर तक आयोजित होगी जागरूकता गतिविधियां
देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा जिले में 4 से 9 नवंबर 2024 तक “न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह” मनाया जाएगा। इसके तहत विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी व जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा बाइक रैली, मैराथन रेस, विधिक सहायता योजनाओं की प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक का आयोजन सम्पूर्ण जिले में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र द्वारा 4 नंवबर को जिला न्यायालय परिसर से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। 9 नवंबर को मैराथन दौड़ के साथ समापन होगा। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उक्त कार्यक्रमों के आयोजन में सहभागिता हेतु पुलिस एवं सामान्य प्रशासन तथा समाजसेवी संगठनों को निर्देशित किया गया है। गतिविधियों में न्यायिक अधिकारी, पेरालीगल वॉलिंटियर्स-अधिकार मित्र, अधिवक्ता-न्याय रक्षक, पैनल लॉयर्स आदि सहभागिता करेंगे।
न्यायोत्सव सप्ताह में ये कार्यक्रम होंगे आयोजित… न्यायोत्सव सप्ताह अंतर्गत 4 नवंबर को जिला न्यायालय से बाइक रैली का शुभारंभ एवं जिला जेल तथा उप-जेलों में बंदीयों के लिए जागरूकता कार्यक्रम। 5 नवंबर को वृद्धा आश्रम में जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर। 6 नवंबर को स्कूलों एवं कॉलेजों में कानूनी विषयों पर निबंध, चित्रकला, वाद विवाद एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं। 7 नवंबर को बाल देख-रेख गृहों का निरीक्षण एवं जागरूकता शिविर। 8 नवंबर को श्रमिक बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तथा 9 नवंबर को जिला न्यायालय परिसर से मैराथन दौड़ एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन होगा।