कांटाफोड़ ( हरीश जोशी ) । संपूर्ण क्षेत्र में प्राकृतिक पूजन के रूप में गोवर्धन पूजन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न स्थानों पर अपने अपने घरों के बाहर गोवंश के गोबर से गोवर्धन के आकृतियां बनाई गई तथा सभी कृषि यंत्रों को वहां रखकर विधि विधान से पूजन करते हुए पूरे परिवार ने परिक्रमा लगाई. यही नहीं खेतों में कार्य करने वालों गोवंश बैलों की भी रंग रोगन कर सात सज्जा करते हुए पूजन की गई. पूजन के पश्चात इन्हें विभिन्न प्रकार के बने पकवान खिलाया गए. किसानों के लिए यह वर्ष अच्छा रहे, धन-धन भरा रहे, प्रकृति के द्वारा हर-हर खुशहाली कायम रहे, यही कामना के साथ प्रकृति की पूजन के रूप में गोवर्धन पूजा की गई. गोवर्धन पूजन के पश्चात आतिशबाजी भी की गई।महिलाओं ने परिक्रमा कर भगवान गोवर्धन की आराधना की।
0 15 1 minute read