प्रदेशवार्ता. एक दिन पहले बुरहानपुर में शुक्रवार को एक अकाउंटेंट ने अपने साथी अकाउंटेंट का मेडिकल क्लेम क्लीयर करने के लिए 20 हजार मांगे थे, और फिर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते धर लिया था. एक दिन बाद शनिवार को फिर रिश्वत लेने का मामला सामने आया हैं. इस बार कालेज प्राचार्या धरी गई, वे कालेज के ही चौकीदार का वेतन देने के लिए पैसा मांग रही थी.
धार जिले के कानवन में शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
इसी कालेज में चौकीदार विजय बारिया भी नौकरी करता हैं. विजय की चार माह की वेतन जो कि सितंबर से दिसंबर तक की है, उसे निकलवाने के लिए प्राचार्या डा. मंजू पाटीदार ने 13 हजार की मांग रखी थी. चौकीदार इतना पैसा नहीं देना चाहता था, उसने गुहार लगाई लेकिन प्राचार्या नहीं मानी. आखिरकार 26 फरवरी को चौकीदार विजय ने इंदौर लोकायुक्त में शिकायत कर दी. प्राचार्या और चौकीदार की इस मामले पर फोन पर भी बात हुई थी. इस बातचीत को टेप करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने विजय को नौ हजार रुपए देकर प्राचार्या के पास भेजा. प्राचार्या लोकायुक्त की घेराबंदी में धरा गई. टीम ने प्राचार्या को रिश्वत लेते पकड लिया.
