प्रदेश

बकरे को एसयूवी में घर ले जा रहे थे, बकरा पार्टी की योजना पूरी होती इसके पहले सडक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, भीषण हादसे में भी बच गया बकरा


प्रदेशवार्ता. प्रतिकात्मक बली के बाद बकरे को एसयूवी में घर ले जा रहे एक ही परिवार के छह सदस्य हादसे का शिकार हो गए. भीषण हादसे में छह में से चार लोगों की मौत हो गई. दो गंभीर घायल हो गए. इतने भीषण हादसे के बाद गाडी में मौजूद बकरा बच गया. उसे कान में मामूली चौट आई. वहीं हादसे में मुर्गे की मौत हो गई. हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. ड्राइवर गाडी पर से नियंत्रण खो बैठा और वो पुलिया से नीचे जा गिरी. जिसने भी इस हादसे को देखा वो सिहर गया.
दुर्घटना जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर हुई. पटेल परिवार के 6 सदस्य नरसिंहपुर के दादा दरबार में दर्शन करने गए थे. वहां उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से एक बकरा और एक मुर्गा चढ़ाया था. इसके बाद वे जबलपुर लौट रहे थे, जहां घर पर उनका चिकन और मटन पार्टी करने का प्लान था.
दर्दनाक हादसे में किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (36) की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में सवार दो अन्य लोग, जितेंद्र पटेल (36) और मनोज प्रताप (35) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ड्राइवर ने तेज़ गति के कारण गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते एसयूवी पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे सूखी नदी में जा गिरी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर गाड़ी के मलबे से घायलों को बाहर निकाला और मृतकों के शवों को निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
पुलिस के अनुसार, परिवार इस बकरे और मुर्गे को पूजा के बाद प्रतीकात्मक बलि के लिए ले जा रहा था. दुर्भाग्य से, हादसे में मुर्गे की मौत हो गई, जबकि बकरे के कान में चोट आई, लेकिन उसकी जान बच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button