चार साल के बच्चे की अपहरण की साजिश पुलिस की तत्परता से नाकाम हो गई. पुलिस ने पांच घंटे की सर्चिग के बाद बच्चे को जंगल से खोज निकाला. अपहरण करने वाले मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी फरार है. अपहरण की साजिश दस लाख की फिरौती के लिए की गई थी.
पुलिस के अनुसार 31 अक्टूबर को 4 वर्षीय बालक का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। फरियादी भावना पति अर्जुन भाटी निवासी ग्राम अतरालिया आष्टा जिला सीहोर हाल मुकाम नई आबादी थाना टोंकखुर्द जिला देवास ने रिपोर्ट की कि रात्रि के 9 बजे मेरे 4 वर्षीय बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भाना टोंकखुर्द में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में 4 विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे जिसमें बच्चे को बाइक पर ले जाते नजर आए. पुलिस ने कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावां पहुंचकर सन्देही आरोपी धर्मेंद्र सिंह पिता रायसिंह राजपूत निवासी कुमारिया बनवीर को उसके घर के पास से पकडा. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करी तो आरोपी द्वारा 4 वर्षीय बालक का अपहरण करना स्वीकार कर अपहृत बालक को 10 लाख रुपये फिरौती मांगने के लिए दयाराम कंजर निवासी कंजरडेरा पीपलरवां के घर छुपाकर रखना बताया गया। आरोपी धर्मेन्द्र को रात 1:40 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशादेही से अपहृत बालक को कुमारिया बनवीर के घने जंगल से मध्यरात्रि 2:20 बजे सकुशल दस्तयाब किया गया। पुलिस ने धर्मेन्द्रसिंह राजपूत पिता रायसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी कुमारिया बनवीर, दयाराम पिता सत्यनिया सिसौदिया उम्र 60 साल निवासी कंजरडेरा थाना पीपलरावां, नीलेश पिता राजेश धनगर उम्र 29 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां को गिरफ्तार किया.
0 24 1 minute read